वाराणसी : धीरेंद्र महिला कॉलेज में एमएससी की छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के कर्मजीतपुर स्थित धीरेन्द्र महिला कॉलेज में गुरुवार को एक अप्रत्याशित घटना सामने आई। एमएससी बॉटनी की 24 वर्षीय छात्रा दीपिका सिंह ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से पार्क की ओर छलांग लगा दी। घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है।
छात्रा के छलांग लगाने के बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर मौके पर पहुंचे चितईपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने तुरंत छात्रा को सुंदरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, गिरने से दीपिका का जबड़ा, कमर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि दीपिका मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा इलाके की निवासी है। उसके पिता ने गुरुवार सुबह खाना बनाने को लेकर डांट दिया था। मां की तबीयत खराब होने के कारण वह अस्पताल में भर्ती हैं। दीपिका ने खाना बनाकर पिता को दिया और अस्पताल में मां के लिए भेजा। इसके बाद वह कॉलेज पहुंची और कुछ समय क्लास रूम में बिताने के बाद तीसरी मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना से परिजन सदमे में हैं। छात्रा की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।