वाराणसी: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बीएचयू में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार

वाराणसी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने अपने आईसीयू वार्ड में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया है। यह कदम कोविड-19 के मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए उठाया गया है।
माइल्ड है वेरिएंट, घबराने की जरूरत नहीं: डायरेक्टर
आईएमएस (इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) बीएचयू के डायरेक्टर प्रोफेसर एस एन शंखवार ने बताया कि वर्तमान में फैल रहा कोरोना का वेरिएंट बहुत माइल्ड है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रोफेसर शंखवार ने कहा, "यह वेरिएंट हल्का है और स्थिति नियंत्रण में है।"
बीएचयू प्रशासन पूरी तरह तैयार
बीएचयू प्रशासन ने दावा किया कि उनके पास सभी आवश्यक तैयारियां हैं। डायरेक्टर प्रोफेसर शंखवार ने लोगों से पैनिक न करने की अपील करते हुए कहा, "यह एक सीजनल बीमारी है, लेकिन बीएचयू के पास मरीजों के इलाज और स्थिति को संभालने की पूरी तैयारी है।" उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल में पर्याप्त संसाधन, दवाइयां और प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद हैं।
प्रशासन ने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और सैनिटाइजेशन के नियमों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी है। बीएचयू प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर और कदम उठाए जाएंगे।