वाराणसी :  दोपहर से रात तक जाम में जकड़ा रहा पड़ाव चौराहा, फंसे रहे नौ हजार वाहन, सात किलोमीटर तक लगी रही कतार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पड़ाव चौराहा शनिवार को 10 घंटे तक जाम में जकड़ा रहा। दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम में लगभग नौ हजार वाहन फंसे रहे। वहीं सात किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लगी रही। जाम में निजी वाहनों के साथ ही स्कूली वाहन भी फंसे रहे। लोगों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ी। ऐसे में लोग शासन-प्रशासन को कोसते नजर आए। 

vns

नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के शुभारंभ के दौरान वीवीआईपी मूवमेंट के चलते वाहनों को सूजाबाद पुलिस चौकी के पास रोक दिया गया था। उन्हें रामनगर के रास्ते भेजा जाने लगा। इससे जाम लग गया। देखते ही देखते भीषण जाम लग गया और सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई। जाम बढ़ते-बढ़ते सात किलोमीटर तक पहुंच गया। जाम में निजी वाहनों के साथ ही स्कूली बसें भी फंसी रहीं। 

 

रात 10 बजे तक चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रही। ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम से चलते स्कूली बच्चे भी कई घंटे लेट अपने घर पहुंचे। वहीं कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूली वाहनों से निकालकर पैदल ही घर ले गए।

Share this story