वाराणसी : दोपहर से रात तक जाम में जकड़ा रहा पड़ाव चौराहा, फंसे रहे नौ हजार वाहन, सात किलोमीटर तक लगी रही कतार
वाराणसी। पड़ाव चौराहा शनिवार को 10 घंटे तक जाम में जकड़ा रहा। दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम में लगभग नौ हजार वाहन फंसे रहे। वहीं सात किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लगी रही। जाम में निजी वाहनों के साथ ही स्कूली वाहन भी फंसे रहे। लोगों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ी। ऐसे में लोग शासन-प्रशासन को कोसते नजर आए।

नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के शुभारंभ के दौरान वीवीआईपी मूवमेंट के चलते वाहनों को सूजाबाद पुलिस चौकी के पास रोक दिया गया था। उन्हें रामनगर के रास्ते भेजा जाने लगा। इससे जाम लग गया। देखते ही देखते भीषण जाम लग गया और सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई। जाम बढ़ते-बढ़ते सात किलोमीटर तक पहुंच गया। जाम में निजी वाहनों के साथ ही स्कूली बसें भी फंसी रहीं।
रात 10 बजे तक चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रही। ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम से चलते स्कूली बच्चे भी कई घंटे लेट अपने घर पहुंचे। वहीं कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूली वाहनों से निकालकर पैदल ही घर ले गए।

