वाराणसी : 7 उपनिरीक्षकों समेत 9 पुलिसकर्मियों का तबादला, जानिये कौन कहां गया
वाराणसी। पुलिस स्थापना बोर्ड की कार्यवृत्ति के अनुसार लिए गए निर्णय व रिक्तियों के सापेक्ष वरूणा जोन के 7 उपनिरीक्षकों समेत 9 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन श्याम नारायण सिंह ने मातहतों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
वरूणा जोन में तैनात उपनिरीक्षक संतोष कुमार को थाना कैंट, प्रभाकर सिंह को चोलापुर थाना के चंदापुर का चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुराना पुल चौकी प्रभारी मालती प्रजापति को चौकी प्रभारी जिला जेल थाना लालपुर पांडेयपुर, चौकी प्रभारी चंदापुर मनीष पाल को थाना शिवपुर, चौकी प्रभारी जिला जेल ओमनारायण शुक्ला को चौकी प्रभारी अखरी थाना रोहनियां स्थानांतरित किया गया है।
इसी प्रकार चौकी प्रभारी अखरी थाना रोहनियां सुनील कुमार यादव को थाना कैंट, सारनाथ थाना में तैनात श्रीकांत मौर्या को चौकी प्रभारी पुराना पुल बनाया गया है। वहीं पर्यटन थाना से आरक्षी राजू कुमार का स्थानांतरण मंडुवाडीह और किशन कुमार का मंडुवाडीह से थाना शिवपुर किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।