वाराणसी : पिकअप ने कार में मारी टक्कर, मासूम समेत 9 घायल, मची चीखपुकार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर के समीप हाईवे पर पिकअप ने कार में टक्कर मार दी। इससे मासूम समेत नौ लोग घायल हो गए। परिवार विंध्याचल से बेटे का मुंडन कराकर वापस लौट रहा था। उसी दौरान हादसा हो गया। घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना अंतर्गत रहीसपुर गांव निवासी विपिन चंद्र गुप्ता अपने परिवार और सास के साथ अपने बेटे दिवान गुप्ता (3) का मुंडन संस्कार कराने के लिए मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर गए थे। संस्कार सम्पन्न कर सभी लोग एक अर्टिका कार से घर लौट रहे थे। तभी वाराणसी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक मालवाहक पिकअप ने रूपापुर ओवरब्रिज के पास उनकी कार में सामने से टक्कर मार दी।

हादसे में कार सवार विपिन चंद्र गुप्ता (40), उनकी मां लीलावती देवी (65), सास बेचनी देवी (58), पत्नी नीतू गुप्ता (34), रिश्तेदार गुड़िया देवी (46), क्षमा गुप्ता (18), पुत्री स्तुति गुप्ता (5), पुत्र विवान उर्फ दिवान (3) और कार चालक अंगद यादव (30) घायल हो गए। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

Share this story