10 जनवरी 2024 : वाराणसी @ 9 PM : पढ़ें- दिनभर की अहम खबरें
नंबर-10
वाराणसी में ठंड के कारण कक्षा 1 से 8 तक के बंद स्कूल अब कल से खुलेंगे। हालांकि स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक, 11 जनवरी से सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खोले जाएंगे। स्कूल के टाइमिंग में बदलाव का आदेश सभी प्राथमिक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड पर लागू होगा।
नंबर-9
भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके में स्थित शील नगर कॉलोनी की रहने वाली अपूर्वा बाजपेई ने अपने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर घर के आंगन में जान दे दी। सूचना पर मौके पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची और शव को नीचे उतार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक़, मृतका अपूर्वा की शादी पिछले वर्ष 19 फरवरी को हुई थी। चार दिन पहले उसका जन्मदिन मनाया गया था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
नंबर-8
फूलपुर थाना अंतर्गत वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। जिसमें बस से सामने से टकराने दो बाइक सवारों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायल एक युवक को अस्पताल भिजवाया। जहां ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
नंबर-7
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है। इसे लेकर देश के साथ ही विदेश में भी उत्साह का माहौल है। इस उत्साह के बीच काशी के केवट का अनोखा अंदाज सामने आया है। गंगा की लहरों पर वाराणसी के भूमि निषाद प्रभु श्री राम के भजन गुनगुना रहे हैं। राम के भरोसे सारा दुनिया चलेगा हो... हमहू चली ला राम तोहरे भरोसे हो... का बोल पर्यटकों को खूब भा रहा है।
नंबर-6
वाराणसी कचहरी परिसर में डीएम आफिस के सामने कलेट्रेट पार्क में ग्रीन पिस नेचर फाउंडेशन की ओर से एक पौधा श्रीराम के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों से प्रभु श्रीराम के नाम पर एक पौधा लगाने की अपील की गई। संस्था के राजेश कुशवाहा एवं अध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि जिस प्रकार 22 जनवरी हर घर में दीपक जलाया जाएगा। उसी तर्ज पर हर घर में एक पौधा लगाने की पहल की जाए। इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
नंबर-5
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाराणसी प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन के ओर से इसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इसी बीच प्रशासन के ओर से बुधवार को ईवीएम मशीन और वीवी पेट का प्रदर्शन किया गया। जिसका उद्देश्य ईवीएम मशीन के बारे में लोगों की भ्रांतियां दूर कर जागरूकता फैलाना था। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने स्वयं सर्वप्रथम इस मशीन का संचालन किया और उपस्थित लोगों को इसके सिस्टम के बारे में बताया।
नंबर-4
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शंकराचार्य शामिल नहीं होंगे। ज्योतिष पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में चारों शंकराचार्य नहीं जाएंगे। मंदिर अभी पूरी तरह से नहीं बना है, इसलिए आधे अधूरे मंदिर में भगवान को स्थापित किया जाना धर्मसम्मत नहीं है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि शंकराचार्य केवल धर्म व्यवस्था देते हैं। चंपत राय को जानना चाहिए कि शंकराचार्य और रामानंद संप्रदाय के धर्मशास्त्र अलग-अलग नहीं होते। अगर ये मंदिर रामानंद संप्रदाय का है तो वहां चंपत राय और दूसरे लोग क्यों हैं।
नंबर-3
महाश्मशान मणिकर्णिका पर अंतिम संस्कार के दौरान अजब नजारा देखने को मिला। पक्के महाल से पिता का शव लेकर अंतिम संस्कार करने पहुंचे बेटे ने पिता की चिता पर शराब गिराई, पान का बीड़ा और बीड़ी रखा। कहा कि पिता की कोई इच्छा अधूरी न रह जाए, इसलिए अंतिम औपचारिकता पूरी की। यह दृश्य बनारसियों के लिए आम था, लेकिन बाहर से आए सैलानियों के लिए चौकाने वाला रहा। अंतिम संस्कार में ऐसा देखकर वे भौचक्का रह गए। मणिकर्णिका घाट के निवासियों की मानें तो ऐसा नजारा महाश्मशान पर रोज देखने को मिलता है।
नंबर-2
प्रधानमंत्री के विकसित भारत यात्रा की जानकारी लेने त्रिपुरा से पत्रकारों का एक दल बुधवार को वाराणसी पहुंचा। पत्रकारों का उद्देश्य पीएम के विकसित भारत संकल्प यात्रा और बदलते बनारस की झलक जानना था। पत्रकारों ने वाराणसी आगमन पर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से मुलाकात किया। दरअसल, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना विभाग अगरतला एवं लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम चला जा रहा है। जिसमें मंडलायुक्त ने पत्रकारों को काशी विश्वनाथ मंदिर के बदले स्वरूप से परिचित कराया।
नंबर-1
रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बाद अब एक और भवन काशी के धार्मिक महत्व को दर्शाता हुआ दिखाई देगा। वाराणसी में बन रहे देश के पहले अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे के स्टेशन की डिजाइन शिव और काशी के थीम पर आधारित होगी। वाराणसी कैंट स्टेशन पर बनने वाले रोप-वे स्टेशन की पहली तस्वीर का प्रस्तावित मॉडल सामने आया है। इसमे डमरू, त्रिशूल, शंख, नंदी, चाँद और घाट की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। रोप-वे वाराणसी में 2024 तक पर्यटकों के लिए तैयार हो जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।