वाराणसी : वरूणा जोन में पांच चौकी इंचार्ज समेत 8 उपनिरीक्षकों का तबादला, जानिये कौन कहां गया
वाराणसी। वरूणा जोन में पांच चौकी इंचार्ज समेत 8 उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य के साथ ही रिक्तियों के सापेक्ष स्थानांतरण किए गए हैं। डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने दरोगाओं को तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
वरूणा जोन में तैनात एसआई अवनीश कुमार मिश्रा का चौकी प्रभारी अखरी के पद पर स्थानांतरण किया गया है। वहीं अखरी चौकी इंचार्ज श्रीराम उपाध्याय को सारनाथ थाना, चौकी प्रभारी कांशीराम आवास थाना शिवपुर राहुल कुमार सिंह को चौकी प्रभारी सेंट्रल जेल बनाया गया है।
शिवपुर थाना में तैनात उपनिरीक्षक गौरव सिंह को चौकी प्रभारी कांशीराम आवास थाना शिवपुर, चौकी प्रभारी सेंट्रल जेल उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह को चौकी प्रभारी आशापुर थाना सारनाथ, चौकी प्रभारी आशापुर भरत कुमार चौधरी को थाना रोहनियां भेजा गया है। इसी तरह चौकी प्रभारी चांदपुर थाना चौबेपुर मनीष कुमार चौधरी को थाना लालपुर और रोहनिया थाना में तैनात जितेंद्र कुमार वर्मा को चौकी प्रभारी चांदपुर बनाया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।