वाराणसी : 7-Way केबल डक्ट से बार-बार सड़क खुदाई पर लग सकेगी रोक, फुलवरिया से सेंट्रल जेल तक अपनाई गई है ये तकनीक
May 14, 2025, 21:43 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए फुलवरिया चौराहे से सेंट्रल जेल तक सड़क पर नया फुटपाथ बनाया है। यह काम "Enhancing Urban Interaction" परियोजना के तहत किया गया है, जिसमें सड़कों, चौराहों और पैदल यात्री सुविधाओं को बेहतर करना शामिल है।
फुटपाथ के नीचे 7-Way केबल डक्ट तैयार किया गया है, जिसमें बिजली, ऑप्टिकल फाइबर जैसी सेवाओं के लिए केबल डाले जाएंगे। इससे बार-बार सड़क खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और शहर की व्यवस्था सुचारू रहेगी। इस डक्ट का इस्तेमाल विभाग केवल वीडीए की अनुमति और शुल्क जमा करने के बाद कर सकेंगे।
यह कदम वाराणसी की तकनीकी और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेगा, जिससे नागरिकों को लंबे समय तक फायदा होगा।