वाराणसी : गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस की छापेमारी में 6 पुरुष और 4 युवतियां धराए
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की ओर से गठित SOG 2 टीम का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। टीम ने बुधवार को फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर में गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया। स्थानीय अंशिका गेस्ट हाउस में छापेमारी के दौरान 6 पुरुष और 4 युवतियां पकड़ी गईं। गेस्ट हाउस संचालक को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस संचालक से पूछताछ के साथ ही मौके पर छानबीन में जुटी रही।
पुलिस को बाबतपुर में गेस्ट हाउस की आड़ में देह व्यापार के धंधे की सूचना मिली थी। इस पर डीसीपी क्राइम सरवणन टी के नेतृत्व में SOG 2 टीम ने गेस्ट हाउस में छापेमारी की। इस दौरान गेस्ट हाउस में आपत्तिजनक गतिविधियों की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने वहां मौजूद 6 पुरुषों और 4 युवतियों को हिरासत में ले लिया। गेस्ट हाउस संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस गिरफ्तार गेस्ट हाउस संचालक से पूछताछ कर रही है। पुलिस कमिश्नर की ओर से होटलों, गेस्ट हाउस में चल रहे अनैतिक कार्यों पर त्वरित कार्रवाई के लिए एसओजी 2 टीम का गठन किया है। टीम की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इससे अनैतिक कार्यों में लिप्त होटल संचालकों में हड़कंप मचा है।

