वाराणसी : रेसर बाइक ने स्कूटी में मारी टक्कर, 2 महिलाओं समेत 6 घायल, मची चीखपुकार 

accident
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के परसहननी चौराहे के समीप रेसर बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों पर सवार 2 महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई। 

चोलापुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी ओमप्रकाश वर्मा (28 वर्ष) अपनी पत्नी शिल्पी वर्मा (26 वर्ष) और बहन (18 वर्ष) को स्कूटी से लेकर बाबतपुर क्षेत्र में स्थित एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। परसहनी चौराहे से थोड़ा आगे बढ़े तभी बाबतपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे रेसर बाइक पर सवार तीन युवकों का संतुलन बिगड़ा और स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।

इससे स्कूटी पर सवार दोनों महिला व पुरुष का पैर टूट गया, वही रेसर बाइक पर सवार विनोद गोंड़ (20 वर्ष) व विकास पटेल (21 वर्ष) निवासी मानापुर (फूलपुर) तथा हिमांशु पटेल (19 वर्ष) निवासी चोलापुर के हाथ पैर में चोट आई। इसमें बिना हेमलेट पहने विनोद की हालत गंभीर बनी हुई है।

Share this story