वाराणसी :  गरीबों के लिए बनेंगे फ्लैट, 500 को मिलेगी छत, विकास प्राधिकरण ने तैयार की डिजाइन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मोहनसराय में बनने वाले ट्रांसपोर्ट से जो आय होगी, उस पैसे से 500 फ्लैट बनवाए जाएंगे। ये फ्लैट गरीबों को कम पैसे में आवंटित किए जाएंगे। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने इसके लिए डिजाइन तैयार कर ली है। 

रोहनियां मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण कराया जा रहा है। ये योजना वाराणसी विकास प्राधिकरण के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। इसके दूसरे चरण में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले 500 परिवारों को छत मिलेगी। जिला प्रशासन से अवार्ड (अधिनिर्णय यानि अधिग्रहण का आदेश) घोषित होने पर भूमि अधिग्रहण करने के लिए विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने विकास प्राधिकरण से मांगें गए 194 करोड़ रुपये में से 40 करोड़ दे दिया है।

34 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण होने के साथ विकास प्राधिकरण प्रस्तावित योजना डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के साथ शासन से बजट की मांग की जाएगी। मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर योजना 82 हेक्टेयर जमीन में प्रस्तावित है। विकास प्राधिकरण 48 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करने के साथ सीवर, नाली, बिजली और सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। इस माह के अंत तक टेंडर निकालने के साथ ट्रांसपोर्टरों को प्लाट आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। शेष 34 हेक्टेयर जमीन मिलने पर वीडीए दूसरे चरण का काम शुरू करेगा।

ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टरों को प्लाट देने के साथ गरीबों के लिए 500 फ्लैट बनवाए जाएंगे। वीडीए ने अपनी योजना में शामिल करने के साथ डिजाइन तैयार कर लिया है। ताकि बाद में कोई बाधा न आने पाए। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर से होने वाले आय से गरीबों को कम पैसे में छत उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। फिलहाल कोशिश है कि शासन से बजट न मांगना पड़े। कोई विकल्प नहीं होगा तो फ्लैट बनाने का खर्च मांगा जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story