वाराणसी में भीषण हादसा, हाईवे पर खड़े डंपर से टकराई कार, चार श्रद्धालुओं की मौत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव के पास गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। विंध्याचल से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक ढाबे के पास खड़े डंपर से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें 12 वर्षीय एक बच्चा घायल है।

 

गुरुवार की सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक कार हाईवे पर खड़े डंपर में पीछे से फंस गई है। कार में सवार लोग बुरी तरह घायल हो चुके थे। घटना के तुरंत बाद, डंपर चालक मौके से वाहन लेकर भाग गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हैं। जानकारी के अनुसार मंडुवाडीह क्षेत्र की बजरंग कॉलोनी निवासी दीपक पांडेय (35) अपनी पत्नी उर्मिला उर्फ माला पांडेय (32), सास फूलकेसरी देवी (55) और अर्पिता (28) के साथ विंध्याचल से कार (UP-65-DW-0616) से वापस घर लौट रहे थे। सुबह लगभग 5 बजे NH-19 पर फ्लिपकार्ट वेयरहाउस के सामने खड़े डंपर में उनकी कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में दीपक, उनकी पत्नी, सास और अर्पिता की मौत हो गई। दीपक के बेटे शिवांश पांडेय (12) को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

घटना के बाद, डंपर को रोकने की कोशिश कर रहे लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद जाम को समाप्त कराया गया और यातायात को सामान्य कर दिया गया। पुलिस ने डंपर और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story