वाराणसी : बिजली हड़ताल में शामिल रहे 373 संविदाकर्मियों पर गिरी गाज, हुए बर्खास्त, जांच के बाद पू्र्वांचल डिस्काम ने की कार्रवाई
वाराणसी। विभिन्न मांगों को लेकर मार्च में बिजली कर्मियों की हड़ताल में शामिल रहे 373 संविदा कार्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। पूर्वांचल डिस्काम प्रशासन ने जांच के बाद संविदाकर्मियों पर कार्रवाई की है। हड़ताल के लगभग डेढ़ माह बाद हुई कार्रवाई से मकहमे में हड़कंप मचा है।
विभाग की ओर से सबसे अधिक लाइनमैन पर कार्रवाई की गईी है। 152 लाइनमैन पर गाज गिरी है। वहीं सर्किल के 29 उपकेंद्र परिचालकों की सेवा समाप्ति की गई है। इसी प्रकार सर्किल द्वितीय में 22 उपकेंद्र परिचालकों को बर्खास्त किया गया है। उधर, जो बर्खास्तगी की लिस्ट जारी हुई है, उनमें कुछ ऐसे भी उपकेंद्र परिचालक व लाइनमैन हैं, जिनके बिना गर्मी के सीजन में काम प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में कुछ के वापसी के कयास भी तेज हो गए हैं।
बिजली कर्मियों ने 16, 17 व 18 मार्च को हड़ताल किया था। इससे पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी। लोगों को कई दिनों तक बिना बिजली के रहना पड़ा। ग्रामीण के साथ ही शहरी इलाकों में भी हड़डताल से त्राहि-त्राहि मच गई थी। पूर्वांचल डिस्काम ने गोपनीय ढंग से जांच कराई। इसके आधार पर कार्रवाई की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।