वाराणसी में दर्दनाक हादसा: बस की टक्कर से बाइक सवार तीन किशोरों की मौत, बस छोड़ फरार हुआ ड्राईवर, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत खनाव गांव में गुरुवार की सुअबह एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई। अखरी से अदलपुरा जाने वाली रोड पर गुरुवार की सुबह बस और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद बस का ड्राईवर बस कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

  वाराणसी में दर्दनाक हादसा: बस की टक्कर से बाइक सवार तीन किशोरों की मौत, बस छोड़ फरार हुआ ड्राईवर

मृतकों में बाइक सवार अखरी निवासी चंद्रशेखर उर्फ निरहू राजभर उम्र लगभग 16 वर्ष, साहिल राजभर उर्फ नाउ उम्र 15 वर्ष तथा शिवम उर्फ चंचल राजभर उम्र 16 वर्ष शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह तीनों लड़के एक ही बाइक पर सवार होकर घर से करसड़ा की तरफ गए थे। वहां से घर वापस लौटते समय खनाव बाजार के पास सामने से आ रही बस टक्कर मार दी। जिससे चंद्रशेखर राजभर उर्फ निरहू तथा साहिल उर्फ नाउ का मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल शिवम उर्फ चंचल राजभर की बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। 

Varanasi crime

टक्कर के बाद घटनास्थल से थोड़ी दूर जाकर सड़क के किनारे बस खड़ी करके ड्राइवर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा ने घटना के बारे में जानकारी ली। अखरी चौकी प्रभारी ओम नारायण शुक्ला ने बस को अपने कब्जे में लिया तथा उक्त तीनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और मृतकों के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

Varanasi crime
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story