वाराणसी : संकट मोचन मंदिर महंत के घर चोरी का हुआ खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में 3 को लगी गोली, 3 ने किया सरेंडर, पुराने नौकर ही निकले चोर

वाराणसी। वाराणसी पुलिस ने "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए संकट मोचन मंदिर के महंत के घर हुई ड़ेढ़ करोड़ के गहने समेत लाखों रुपये की चोरी की घटना का पटाक्षेप कर दिया है। रामनगर, भेलूपुर थाना सहित एसओजी वाराणसी की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात कोदोपुर में नदी के किनारे हुई मुठभेड़ के दौरान 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 3 अभियुक्तों को गोली लगी, जबकि अन्य 3 ने डर के मारे मौके पर ही सरेंडर कर दिया। पुलिस ने करीब ड़ेढ़ करोड़ के चोरी गये आभूषण, नकदी और अवैध असलहों सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है।
घटना का विवरण
19 मई 2025 को संकट मोचन मंदिर के महंत के तुलसी घाट स्थित आवास पर डेढ़ करोड़ के गहने समेत लाखों रुपये कैश की चोरी की घटना हुई थी। इस संबंध में भेलूपुर थाने में लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 171/2025, धारा 305/331(4) BNS के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर, और प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
21 मई 2025 को मुखबिर की सूचना मिली कि चोरी के अभियुक्त रामनगर के बदल की झाड़ी में छिपे हैं। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मुठभेड़ के दौरान 3 अभियुक्त घायल हो गए। पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के आभूषण, नकदी, मोबाइल फोन, और अवैध असलहे बरामद किए। इस संबंध में रामनगर थाने में मुकदमा संख्या 105/2025, धारा 3(5)/109 BNS और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
राकेश दुबे, निवासी अम्बा, थाना सेनपुर, जनपद कैमूर, भभुआ, बिहार, उम्र 36 वर्ष
विक्की तिवारी, निवासी अम्बा, थाना सेनपुर, जनपद कैमूर, भभुआ, बिहार, उम्र 29 वर्ष
जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल, निवासी अम्बा, थाना सेनपुर, जनपद कैमूर, भभुआ, बिहार, उम्र 38 वर्ष
शशि कुमार मद्धेशिया, निवासी नारायणपुर दुबे, थाना खम्हाप, जिला देवरिया, उम्र 22 वर्ष
अतुल शुक्ला, निवासी मुझावा माफ, थाना कोतवाली, जिला फर्रुखाबाद, उम्र 26 वर्ष
दिलीप चौबे उर्फ बंशी, निवासी भगवानपुर, थाना लंका, वाराणसी, उम्र 29 वर्ष
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि संकट मोचन मंदिर के महंत के घर हुई चोरी में उनकी संलिप्तता थी। पुलिस अब अन्य संभावित चोरी की घटनाओं में इनके नेटवर्क की जांच कर रही है।
पुलिस टीम
इस ऑपरेशन में रामनगर थाना से प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, सब इंस्पेक्टर अमीर बहादुर सिंह, पकंज मिश्रा, कांस्टेबल रणधीर गौड़, गौरव भारती और शैलेन्द्र सिंह शामिल रहे। वहीं भेलूपुर थाने से गोपाल जी कुशवाहा, सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, पार्थ तिवारी, आलोक यादव, हेड कांस्टेबल बृज बिहारी ओझा, कांस्टेबल हरिशंकर यादव, सूरज कुमार भारती और विवेकानंद शर्मा शामिल रहे। इसके साथ ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) से सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल चंद्रभान यादव, ब्रह्मदेव सिंह, कांस्टेबल आलोक कुमार मौर्य, रमाशंकर यादव, मयंक त्रिपाठी, मनीष कुमार बघेल, अवनीश पांडेय, अंकित मिश्रा, सर्विलांस सेल से कांस्टेबल अश्विनी सिंह और प्रशांत तिवारी शामिल रहे।
देखें वीडियो