वाराणसी में भीषण हादसा, ट्रक ने कार में मारी टक्कर, बीएसएफ जवान समेत तीन की मौत
वाराणसी। वाराणसी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवारोड स्थित ओवरब्रिज के पास ट्रक ने चलती कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार डिवाइडर से टकराते हुए सर्विस रोड पर जा गिरी। हादसे में बीएसएफ जवान अमन यादव सहित तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

प्रयागराज से चार युवक प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वाराणसी जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर कछवारोड ओवरब्रिज चढ़ते समय उनकी कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार डिवाइडर से टकराते हुए सड़क किनारे सर्विस रोड पर जा पलटी। वहीं, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर वाराणसी की दिशा में फरार हो गया।

हादसे में कार चालक मोहम्मद अफजल (24 वर्ष), निवासी अंदवा, झूंसी (प्रयागराज) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य तीन युवकों में बीएसएफ जवान अमन यादव (23 वर्ष), निवासी देवकली, प्रयागराज, अरबाज (26 वर्ष) और विनय कुमार (27 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। वहां इलाज के दौरान अमन और अरबाज की मौत हो गई। वहीं विनय का इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शिया की मानें हादसे के बाद तत्काल राहत नहीं पहुंची। मृतक का शव काफी देर तक सड़क किनारे पड़ा रहा। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि बीएसएफ जवान अमन यादव हाल ही में छुट्टी पर घर आया था और अपने दोस्तों के साथ वाराणसी जा रहा था।

