वाराणसी : सभी पीएचसी पर मिलेगी 19 नि:शुल्क पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा, स्पोक-हब मॉडल से जुड़ेंगे अस्पताल

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अब प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पर रोगियों को 19 नि:शुल्क पैथोलॉजिकल जांचों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह सेवा स्पोक एवं हब मॉडल के तहत POCT सर्विसेज, लखनऊ के सहयोग से शुरू की जा रही है। इस पहल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक के निर्देश और जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी के अनुमोदन के उपरांत लागू किया गया है।

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि इस मॉडल के अंतर्गत वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) जो फर्स्ट रेफरल यूनिट (FRU) के रूप में कार्य कर रहे हैं, किन्तु जहां कुछ पैथोलॉजिकल जांचें उपलब्ध नहीं हैं, वहां से सैम्पल लेकर नजदीकी हब अस्पतालों को भेजा जाएगा। इन जांचों के लिए रोगियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इस मॉडल में वाराणसी के प्रमुख अस्पताल एसएसपीजी चिकित्सालय, पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय एवं लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, रामनगर को हब के रूप में नामित किया गया है। इन केंद्रों पर विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण सीएचसी से सैंपल भेजे जाएंगे, जिनका परीक्षण नि:शुल्क किया जाएगा।

सैंपल भेजने की होगी व्यवस्था 
एसएसपीजी चिकित्सालय  में सैंपल भेजने वाले अस्पताल शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड, काशी विद्यापीठ, चौकाघाट, एसवीएम भेलूपुर, तथा हाथी बाजार हैं। वहीं शहरी सीएचसी सारनाथ, शिवपुर, चोलापुर, विरावकोट, गंगापुर, नरपतपुर, पुवारीकला एवं गजोखर पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में सैंपल भेजेंगे। अराजीलाइन व मिसिरपुर सीएचसी लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, रामनगर  सैंपल भेजेंगे।

Share this story