वंदे मातरम् समिति ने बलिदान दिवस पर शहीदों को किया याद, लहुराबीर पार्क में भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा स्थापित करने की मांग

shaheed diwas
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सामाजिक संस्था प्रणाम वंदे मातरम समिति की ओर से सरायगोवर्धन में संस्था के सदस्य मंगलेश के आवास पर बलिदान दिवस मनाया गया। जिसमें संस्था के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

shaheed diwas

कार्यक्रम का नेतृत्व प्रणाम वन्दे मातरम् समिति अध्यक्ष अनुप जायसवाल, संचालन शोभनाथ मौर्या और धन्यवाद क्षेत्रीय पार्षद श्रवण गुप्ता व मंगलेश जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य वक्ता वरिष्ठ समाजसेवी धीरेन्द्र शर्मा  अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि, अबीर-गुलाल अर्पित कर तिलक लगाकर नमन् किया। सभा मे वक्ताओं ने देश के प्रति उनके दिए गए योगदान को याद करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए देश के युवाओं से आवाहन किया। 

shaheed diwas

संस्था के सदस्यों ने केन्द्र व प्रदेश सरकार से लहुराबीर स्थित पार्क में तीनों बलिदानियों की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमप्रकाश यादव बाबू, सिद्धनाथ गौड़ अलगु, आदित्य गोयनका, मनीष चौरसिया, अनुप गुप्ता, जय किशन गुप्ता, धर्मचंद, प्रदीप जायसवाल, कन्हैया सेठ, राजेश दूबे, सुनील गुप्ता, अजय गुप्ता, गोपाल सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे। 

shaheed diwas

shaheed diwas

shaheed diwas
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story