काशी से देवघर तक वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, 7 घंटे में तय होगा सफर

vande bharat
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी से देवघर बैद्यनाथ धाम की यात्रा अब वंदे भारत एक्सप्रेस से भी कर सकेंगे। पीएम मोदी ने रविवार को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 16 सितंबर से यह ट्रेन नियमित रूप से यात्रियों के लिए नियमित रूप से चल सकेगी। 

Baba Lat Bhairav

इस ट्रेन के शुरू होने से काशी के लोगों को अब देवघर जाने में केवल 7 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा। डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई। हालांकि, आज केवल उद्घाटन था, और 16 सितंबर से ट्रेन नियमित रूप से चलेगी। 

vande bharat

फूलों से सजी ट्रेन

ट्रेन सेवा के लिए पहले से ही बुकिंग शुरू हो चुकी है, और कैंट रेलवे स्टेशन पर इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। ट्रेन के सभी डिब्बों को फूलों से सजाया गया है, ताकि उद्घाटन को खास बनाया जा सके।

काशी से देवघर तक वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, 7 घंटे में तय होगा सफर

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, 7 घंटे में तय होगा सफर

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 16 सितंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:20 बजे वाराणसी कैंट से रवाना होगी और 6:50 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (पीडीडीयू) पहुंचेगी, जहां इसका 20 मिनट का ठहराव होगा। इसके बाद, 7:15 बजे ट्रेन सासाराम, 9:25 बजे गया, 10:05 बजे नेवादा, 10:53 बजे किउल, 1:15 बजे जसीडीह और 1:40 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3:15 बजे देवघर से चलकर रात 10:30 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी।

ट्रेन की बुकिंग शुरू

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग अब चालू हो चुकी है। अप गाड़ी संख्या 22500 और डाउन गाड़ी संख्या 22449 में यात्री अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।

काशी से देवघर तक वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, 7 घंटे में तय होगा सफर

काशी से देवघर तक वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, 7 घंटे में तय होगा सफर
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story