सात घंटे देरी से चली वंदे भारत, प्रयागराज रामबाग दोहरीकरण से प्रभावित हुआ ट्रेनों का संचालन

vande bharat
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रयागराज रामबाग में चल रहे दोहरीकरण कार्य के चलते इस रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है, जिससे वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी असर पड़ा। शनिवार को गाड़ी संख्या 22416 वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग सात घंटे की देरी से चली। वापसी में गाड़ी संख्या 22415 वंदे भारत एक्सप्रेस को निर्धारित समय सुबह 6 बजे की बजाय 11 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन से रवाना किया गया। 

इसके अलावा गाड़ी संख्या 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट की देरी से शाम 6:38 बजे कैंट स्टेशन पहुंची, जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 22435 वंदे भारत एक्सप्रेस को शाम 7:30 बजे रवाना किया गया। 

ट्रेन के विलंब से परेशान यात्रियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) प्लेटफार्म पर शिवअंजू नामक यात्री ने कहा कि यात्रियों की कोई कीमत नहीं है, फिर देश कैसे प्रगति करेगा? सत्यम नामक यात्री ने लिखा कि ट्रेन पहले से ही पांच घंटे लेट है, अब यह कानपुर कब पहुंचेगी? वहीं, दिव्य शंकर सिंह ने अपनी चिंता जाहिर की कि अगर ट्रेन समय पर नहीं पहुंची, तो उनके पैसे बर्बाद हो जाएंगे क्योंकि उन्हें दिल्ली से दूसरी ट्रेन पकड़नी है।

स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि विकास कार्यों के कारण प्रयागराज रामबाग रूट पर अस्थाई रूप से डायवर्जन लिया गया है, जिसके कारण वंदे भारत एक्सप्रेस को कानपुर से वाया लखनऊ-जंघई के रास्ते चलाया जा रहा है। यात्रियों को मोबाइल संदेशों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story