काशी-अयोध्या के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, पीएम दिखा सकते हैं हरी झंडी, तैयारियां तेज

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से श्रीराम की नगरी अयोध्या सेमी हाईस्पीड वंदे भारत से जुड़ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने आगामी काशी दौरे के दौरान ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। 

ट्रेन का रैक चेन्नई स्थित आईसीएफ फैक्ट्री में बनकर तैयार है। कोच के अंदर अयोध्या के ऐतिहासिक धरोहरों और श्रीराम के चित्र होंगे। धार्मिक नगरी काशी को अयोध्या से सीधे जोड़ने की कवायद की जा रही है। ताकि काशी भ्रमण पर आने वाले सैलानी अयोध्या में रामलला के दर्शन भी कर सकें। 

प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर 17 दिसंबर को काशी आ रहे हैं। पीएम उस दौरान नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इस संबंध में अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस ट्रेन के संचालन का प्रस्ताव छह माह पूर्व रेलवे बोर्ड को भेजा गया था।

Share this story