अब बनारस नहीं वाराणसी स्टेशन से चलेगी वंदे भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

vande bharat
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस (पूर्व में मंडुआडीह) स्टेशन से चलने वाली वाराणसी नई दिल्ली ट्रेन संख्या 22415/16 अब वाराणसी जंक्शन कैंट से संचालित होगी। ट्रेन के रुट और समय में परिवर्तन नहीं किया गया है। इसकी जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के ओर से दी गई। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 22415/22416  बनारस-नई दिल्ली- बनारस वन्दे भारत एक्सप्रेस वाराणसी जं. (कैंट) रेलवे स्टेशन से संचालित की जाएगी। वन्दे भारत ट्रेन की नियमित सेवा गुरुवार से प्रत्येक मंगलवार (दोनों ओर) को छोड़ कर सप्ताह में छह दिन चलेगी तथा गाड़ी संख्या 22415 वाराणसी जं.-नई दिल्ली वन्दे भारत वाराणसी जं.(कैंट) से सुबह 06:00 बजे पर प्रस्थान करेगी एवं प्रयागराज जं. पर इसका आगमन समय 07:30  एवं प्रस्थान समय 07:34  बजे रहेगा तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशन  पर इसका आगमन 09:26 बजे एवं प्रस्थान 09:30 बजे होगा एवं यह गाड़ी उसी दिन पूर्वान्ह 14:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 

वापसी में गाड़ी संख्या 22416 नई दिल्ली- वाराणसी जं. (कैंट) वन्दे भारत एक्सप्रेस सायंकाल 15:00  पर नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इसका आगमन 19:08 बजे एवं प्रस्थान 19:12 बजे रहेगा एवं प्रयागराज जं. पर इसका आगमन समय 21:11 एवं प्रस्थान समय 21:15 पर होगा तथा यह गाड़ी उसी दिन रात्रि 23:05 बजे पर बनारस पहुंचेगी। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story