सात घंटे में तय होगी 573 किलोमीटर की दूरी, आगरा-वाराणसी के बीच चलेगी वंदेभारत ट्रेन 

vande bharat
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वंदेभारत एक्सप्रेस से यात्री अब मात्र 7 घंटे में 573 किलोमीटर की दूरी तय कर वाराणसी से आगरा पहुंच जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने आगरा से वाराणसी के मध्य वंदे भारत के संचालन को मंजूरी दे दी है। रेलवे की पहल से टूरिज्म को और बढ़ावा मिलेगा। आध्यात्मिक नगरी में दर्शन-पूजन और भ्रमण के बाद पर्यटक आसानी से ताज नगरी पहुंच जाएंगे। 

प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी के लिए लंबे समय से वंदे भारत की मांग की जा रही थी। आगरा रेल मंडल प्रशासन ने हाल ही में अयोध्या और वाराणसी वंदे भारत का प्रस्ताव भेजा था। मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक (सीपीटीएम) बसंत कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं। ट्रेन की औसत गति 81.86 किमी प्रति घंटा होगी। रेलवे द्वारा जल्द ही ट्रेन का किराया और संचालन की तारीख घोषित की जाएगी। 

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रेन सुबह छह बजे चलेगी और दोपहर एक बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे चलेगी और रात 10.22 बजे आगरा पहुंचेगी। ट्रेन प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला स्टेशन में रुकेगी। ट्रेन की अधिकतम गति 160 किमी और औसत गति 81.86 किमी होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story