कोहरे की मार : देरी से उतरे विमान, वंदेभारत समेत कई ट्रेनें लेट 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन लड़खड़ा गया है। वहीं हवाई परिवहन भी प्रभावित हो गई है। विमानों की लैंडिंग घंटों की देरी से हो रही है। वहीं ट्रेनें भी आठ-आठ घंटे लेट चल रही हैं। इससे कड़ाके की ठंड में यात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। 

बाबतपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रही। सोमवार को एक दर्जन से अधिक विमान तीन से चार घंटे की देरी से एयरपोर्ट पर उतर सके। दोपहर में मौसम थोड़ा साफ हुआ तो यात्रियों की भीड़ गई। ऐसे में लोगों को लाइन में लगना पड़ा। 

बंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली, खजुराहों से आने वाले विमान देरी से एयरपोर्ट पर लैंड कर सके। उधऱ ट्रेनों की लेटलतीफी भी जारी रही। नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस लगभग 9 घंटे की देरी से आई। इसी तरह बनारस-ग्वालियर बुदेंलखंड, नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट समेत अन्य ट्रेनों की भी लेटलतीफी जारी रही।

Share this story