वाराणसी में वन महोत्सव-2025 का शुभारंभ, “एक पेड़ मां के नाम” थीम के तहत पौधारोपण, मंडलायुक्त व वन संरक्षण ने रोपा सिंदूर का पौधा

वाराणसी। मण्डल स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हुई। मंडलायुक्त एस राजलिंगम और वन संरक्षक डॉ. रवि कुमार ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सिंदूर का पौधा रोपकर अभियान का आगाज किया। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को पौध भंडारा योजना के तहत आम के एक-एक पौधे दिए गए। इसके जरिये लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
वन संरक्षक डॉ. रवि कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को ‘पौध भंडारा योजना’ के अंतर्गत आम का एक-एक पौधा वितरित किया गया, जिससे भविष्य की पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व का भाव जागृत हो। वन महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनका संचालन अंशुमान महाराज जी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इन कार्यक्रमों ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश को प्रभावशाली ढंग से जनमानस तक पहुंचाया। डॉ. रवि कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विगत वर्षों में किए गए वृक्षारोपण अभियानों के चलते राज्य में वन क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे वृक्षारोपण में भाग लें और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें।
कार्यक्रम में वानिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन विभाग के अधिकारी, सीमा टास्क फोर्स के जवान, स्वयंसेवी संस्थाओं और अन्य सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एस. राजलिंगम ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और पर्यावरण रक्षा को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में हरियाली और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है। इस अवसर पर डीआईजी एनडीआरएफ मनोज शर्मा, सीआरपीएफ कमांडेंट बालापुरकर, प्रभागीय वनाधिकारी स्वाति, आईआईटी बीएचयू के रजिस्ट्रार राजन श्रीवास्तव, सीईओ कैंट सत्यम मोहन, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाएं और बड़ी संख्या में वन प्रेमी उपस्थित रहे।