उत्तर प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग 19 से 26 जनवरी तक, नीलामी से खिलाड़ियों का चयन, सिगरा स्टेडियम में होंगे मैच
वाराणसी। "उत्तर प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग 2024-25" (सीजन-3) के अध्यक्ष पद पर महेंद्र गुप्ता की नियुक्ति की घोषणा की गई। यह जानकारी पार्वती वेलफेयर सोसाइटी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्रीमती सोनल मोदी ने साझा की। इस लीग का आयोजन उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के साथ मिलकर किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। लीग का आयोजन सिगरा स्टेडियम में 19 से 26 जनवरी तक होगा। इससे पूर्व 12 जनवरी को लीग की नीलामी होगी।
सफल ट्रायल्स के बाद बढ़ी उम्मीदें
लीग के लिए आयोजित ट्रायल्स में पूरे प्रदेश से खिलाड़ियों ने भाग लिया। 9 जनवरी को सिगरा स्टेडियम, वाराणसी में फाइनल ट्रायल का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया में चयनित खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे लीग की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ने की उम्मीद है।
महिला खिलाड़ियों को मिलेगा समान मंच
इस सीजन में कुल 6 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ-साथ 3 महिला टीमों को भी शामिल किया गया है। महिला खिलाड़ियों को समान अवसर देने का उद्देश्य प्रदेश में खेल को समावेशी बनाना है। लीग में महिला टीमों की भागीदारी को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है।
लीग की नीलामी 12 जनवरी को होटल मेराडेन ग्रैंड, वाराणसी में आयोजित होगी। इसमें फ्रेंचाइजी टीमें अपने खिलाड़ियों का चयन करेंगी। इसके बाद लीग के मुख्य मैच 19 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक सिगरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी मुकाबले सुबह 10:00 बजे शुरू होंगे।
अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह लीग प्रदेश के खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा को निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर प्रदान करेगी। हमारी कोशिश है कि खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जाए और महिला खिलाड़ियों को भी बराबर सम्मान और मंच मिले।