वाराणसी पहुंचे प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, जनसंसदीय कार्यालय में ढाई घंटे सुनी फरियाद, बोले यह पीएम की बहुत अच्छी पहल

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान मंत्री ने करीब ढाई घंटे तक स्थानीय नागरिकों की विभिन्न समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से सीधे फोन पर बात की। जनसुनवाई को बहुत अच्छी पहल बताया।
वित्त मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 55 फरियादियों की बात सुनी गई। फोन, पत्र और मार्किंग करके समस्याओं के समाधान की कोशिश की गई। यही प्रयास किया कि जितने लोग आए, उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया। यह पीएम की बहुत अच्छी व्यवस्था है। इसके जरिये हमसभी को जनता के दर्शन का मौका मिलता है। थानेदार से लेकर जिलाधिकारी और अधिकारी से लेकर जीएम तक को फोन किया।
उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने 300 साल पहले इस धरती पर जन्म लेकर बहुत उपकार किया। उनकी जयंती मनाई जाएगी। इसका उद्देश्य यही है कि उन्होंने अपने जीवन में जिन नीतियां और सिद्धांतों को अपनाया, उसे हमारी युवा पीढ़ी भी आत्मसात करे।
फरियादी ने लगाए गंभीर आरोप
पीएम के संसदीय कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर पहुंची सपना तिवारी ने सत्तापक्ष के विधायक पर गंभीर आरोप लगाए। बोलीं, विधायक उनके क्षतिग्रस्त सीवर पाइप नहीं लगने दे रहे हैं। इसके लिए 25 लाख रुपये की डिमांड की जा रही है। सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल की पुत्री अदिति पटेल भी अपने क्षेत्र की जमीन संबंधी मामलों को लेकर मंत्री की जनसुनवाई में पहुंची। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री ने इसको लेकर जिलाधिकारी को फोन किया। उनकी पहल पर इसका निस्तारण कराया गया।