उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का लिया आशीर्वाद, भाजपा महानगर अध्यक्ष से की मुलाकात

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय काशी दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने शनिवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और विधिपूर्वक दर्शन-पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने काल भैरव मंदिर पहुंचकर ‘कोतवाल काशी’ के चरणों में शीश नवाया।

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का लिया आशीर्वाद, भाजपा महानगर अध्यक्ष से की मुलाकात

बाबा दरबार में दर्शन के दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत की और मंदिर के विकास कार्यों की सराहना की। इसके बाद उपमुख्यमंत्री काल भैरव मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की और विशेष पूजा-अर्चना कर काशी की शांति और जनकल्याण की प्रार्थना की।

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का लिया आशीर्वाद, भाजपा महानगर अध्यक्ष से की मुलाकात

उपमुख्यमंत्री भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी के आवास पर भी पहुंचे। जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीतियों पर चर्चा की। बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बूथ स्तर पर मजबूत संगठन की आवश्यकता पर बल दिया।

Share this story