वाराणसी पहुंचे प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्र, विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्र (Durgashankar Mishra) शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम और काशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने उनका स्वागत किया।
प्रदेश सरकार के सबसे वरिष्ठ अधिकारी दुर्गाशंकर मिश्र इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा वाराणसी के होटल ताज में आयोजित ''एडवांसिंग हेल्थ एंड वेलनेस : ब्रिजिंग दि गैप्स इन मेंटल हेल्थ, नॉन कम्युनिकेबल डिजीज एंड अवेयरनेस ऑन औस्टेपोरोसिस, अ साइलेंट किलर'' विषयक कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
वहीं इसके अलावा चीफ सेक्रेटरी वाराणसी में नये क्रिमिनल लॉ से संबंधित केंद्रीय गृह सचिव की बैठक में वर्चुअली शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह तथा प्रमुख सचिव न्याय भी वर्चुअल मीटिंग में प्रतिभाग करेंगे।
मुख्य सचिव आगामी 18 जून को वाराणसी में होने जा रहे प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। बता दें कि शाम को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के काशी दौरे की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंच रहे हैं।
इससे पहले वाराणसी पहुंचे प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण भी किया और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।