मॉरीशस के पीएम के आगमन की तैयारी परखने सीएम योगी आएंगे वाराणसी, सुरक्षा इंतजाम समेत तैयारियों की करेंगे समीक्षा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे। इस दौरान वे आगामी 10-11 सितंबर को होने वाले मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के काशी प्रवास की तैयारियों का जायजा लेंगे। मॉरीशस पीएम का यह पहला वाराणसी दौरा होगा, जिसमें वे बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के दर्शन के साथ सारनाथ भी जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस सभागार में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। वे विभागीय कार्यों की प्रगति का ब्योरा लेंगे और समयबद्ध ढंग से इन्हें पूरा करने के निर्देश देंगे। वहीं, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। सीएम होटल ताज का भी निरीक्षण करेंगे। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप दिया।

मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण करेंगे। वे राहत शिविरों में जाकर अस्थायी रूप से रह रहे लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। सीएम शुक्रवार को पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे और काशी में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शनिवार को वे लखनऊ रवाना होंगे।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 10 सितंबर को विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। उनके प्रवास के दौरान भारत और मॉरीशस के बीच रणनीतिक साझेदारी, क्षेत्रीय विकास और स्वदेशी उत्पादों की मार्केटिंग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री रामगुलाम के प्रवास को लेकर प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कार्यक्रम स्थलों की सजावट और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह दौरा भारत और मॉरीशस के बीच आर्थिक व सांस्कृतिक रिश्तों को और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।

Share this story