मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 51 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का अनावरण, जय श्रीराम का हुआ गगनचुम्बी उद्घोष

hanuman temple in varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट रोड स्थित हरहुआ क्षेत्र के काजीसराय में 51 फीट ऊंची हनुमान जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। वहां उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का गगनचुम्बी उद्घोष किया। 

पूजा-अर्चना के साथ किया समर्पण

जय हनुमान श्री पीठ ट्रस्ट के ओर से स्थापित इस प्रतिमा के अनावरण के दौरान मुख्यमंत्री ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और इसे काशीवासियों के लिए आस्था के प्रतीक के रूप में समर्पित किया।

राजस्थान के कारीगरों का शिल्प कौशल

इस प्रतिमा का निर्माण राजस्थान के कारीगरों ने दो साल की मेहनत से किया है। मुख्यमंत्री ने इस प्रतिमा को आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बताते हुए काशीवासियों के प्रति समर्पित किया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story