सीएम योगी ने सावन सोमवार को विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, बाबा का लिया आशीर्वाद
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन को तीसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस दौरान बाबा विश्वनाथ का अभिषेक कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। साथ ही अधिकारियों से श्रावण मास में धाम में श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजामों के बाबत जानकारी ली। उन्होंने बाबा के दर्शन को देश भर से आने वाले शिवभक्तों और कांवड़ियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया।

सीएम दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की दोपहर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे के बाबत तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद सीएम बाबा विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए रवाना हुए।
मुख्यमंत्री काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन और आरती कर आशीर्वाद लिया। वहीं सावन के तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का विधिविधान से दर्शन-पूजन और अभिषेक किया। इसके बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गए। सीएम वाराणसी में अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

