दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, विकासकार्यों संग कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

CM YOGI IN VARANASI (1)
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे है। वाराणसी बीएचयू हेलीपैड से सीएम योगी आदित्यनाथ दुर्गाकुंड पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे। वही सीएम सबसे पहले दुर्गाकुंड में निःशुल्क भोजन वितरण घर का उद्घाटन करेंगे।
Vns
दुर्गाकुंड से सीएम सर्किट हाउस जाएंगे और सीएम योगी वाराणसी के जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों से विकास कार्यों की रिपोर्ट मांगेंगे। इसके साथ ही वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों से कानून व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट मांग, कानून व्यवस्था को और कैसे सुधारा जा सकता है है, इसको लेकर दिशा -निर्देश देंगे। वही सीएम बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से भी विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लिए फीड बैक लेंगे। 
Bns
वही समीक्षा बैठक के पश्चात सीएम योगी जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। देर रात सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन- पूजन करेंगे और शहर में पूरी हो चुकी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। देर रात सर्किट हाउस में सीएम विश्राम के बाद अगले दिन सुबह लखनऊ रवाना होंगे। 
बता दें कि 23 सितंबर को काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन में आने का वादा किया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है, कि प्रधानमंत्री नवंबर दूसरे सप्ताह में काशी दौरे पर आएंगे। वही मना जा रहा है कि सीएम के इस दौरे में पीएम के आगमन की जानकारी दी जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story