दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, आज अफसरों संग बैठक के बाद करेंगे दर्शन-पूजन, कल भी कई कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। दौरे के पहले दिन वे सर्किट हाउस में प्रशासनिक अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे काशी के प्रमुख धार्मिक स्थलों काल भैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन–पूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम यहीं समाप्त नहीं होगा। वे टाउनहाल में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करेंगे और शहर में बनाए गए रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा और तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

वॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन में होंगे शामिल
दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां वे 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से करेंगे।

देशभर की टीमें लेंगी हिस्सा
72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 4 से 11 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में देश और विभिन्न राज्यों से 30 पुलिस पुरुष टीमें और 28 महिला टीमें हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही सेना की पुरुष टीम और रेलवे की महिला टीम भी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाराणसी पहुंचेंगी।

खेल और सामाजिक सरोकारों का संदेश
मुख्यमंत्री का यह दौरा जहां एक ओर प्रशासनिक समीक्षा और धार्मिक आस्था से जुड़ा है, वहीं दूसरी ओर खेलों के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित करने और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का संदेश भी देता है।

देखें वीडियो 

 

Share this story