उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद : 7374 शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सूची जारी
May 29, 2025, 11:30 IST

WhatsApp Channel
Join Now
लखनऊ। सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि शासनादेश 06 जनवरी, 2025 के अनुपालन में परिषद द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा किये गये ऑनलाइन सत्यापन तथा शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा आपसी सहमति से बनाये गये जोड़े (Pair) के आधार पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ0प्र0 लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से 3687 जोड़े (Pair) यानी 7374 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण की सूची जारी की गयी है।
यह सूची https://interdistricttransfer.upsdc.gov.in/intermutual/Home.aspx वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।