सोलर पैनल ही चुरा ले जाता था, राजातालाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी । राजातालाब पुलिस ने बुधवार को चोरी के मामले में महगांव गंभीरीपुर बासवाड़ी के पास से कार्तिकेय पटेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का सोलर पैनल, मोबाइल व एक हजार रूपये बरामद किया है।

सोलर पैनल और मोबाइल चोरी की रपट राजातालाब थाने में दर्ज थी। पुलिस संदिग्ध चोर की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी कार्तिकेय पटेल ने की है और वह अपने गांव महंगांव गंभीरीपुर में मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ इससे पहले रोहनिया थाने में चोरी, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं।

पूछताछ में कार्तिकेय ने पुलिस को बताया कि उसने 18 दिसम्बर 2022 को क्षेत्र के डिजिटल स्टूडियो व सहज जन सेवा केंद्र से सोलर पैनल व मोबाइल चोरी किया था। इसके अलावा नंदघर से भी सोलर पैनल चुरा ले गया था। उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में एसआई उमेश कुमार, पवन कुमार यादव, हेड कांस्टेबल शालिक सिंह यादव, सत्यप्रकाश सिंह रहे। 

Share this story