शहरी बहुत साध लिये अब गांव की बारी, ‘गांव चलो अभियान’ के जरिए बीजेपी की ग्रामीण वोटों में सेंध की तैयारी

loksabha election
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। श्रीराम जन्मभूमि लोकार्पण के बाद अब बीजेपी का पूरा फोकस लोकसभा चुनाव पर है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी 4 फरवरी से राष्ट्रीय स्तर पर ‘गांव चलो अभियान’ की शुरुआत करने जा रही है। जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेशों के मुख्यमंत्री , प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र पदाधिकारी, जिला एवं मंडल के पदाधिकारी एवं सभी जन प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसकी जानकारी भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने‌ बतौर मुख्य अतिथि हरहुआ स्थित गोकुल धाम में प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र पदाधिकारी, सभी सोलह जिलों के जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी, विभिन्न अभियानों के क्षेत्र, जिला पदाधिकारी एवं सभी 337 मंडलों के पन्ना प्रमुखों की दो सत्रों में सम्पन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए दी।

loksabha election

प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने इस बड़ी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन 2024 के लिए प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ पार्टी चुनावी मोड़ में आ चुकी है। कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा होनी है इस दिन हम सभी अपने आस पास के मंदिरों में स्वच्छता, साथ सज्जा कर भजन और सुंदर कांड का पाठ करेंगे। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखेंगे। कहा कि इसी दिन भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम करना है।

संगठन महामंत्री ने आगे कहा कि गांव चलो‌ अभियान कार्यक्रम के तहत सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को 4 से 11 फरवरी तक चलने‌ वाले इस अभियान के तहत संगठन द्वारा नियत गांव में तीन दिनों तक प्रवास करना है। साथ ही संगठन द्वारा तय दिनचर्या के अनुरूप कार्य करना है।

loksabha election

दो सत्रों में चली काशी क्षेत्र की बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने 25 जनवरी को आयोजित होने वाले नव मतदाता सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की। कहा कि इस सम्मेलन में पहली बार मतदाता बने 18 वर्ष से 23 वर्ष के युवाओं को शामिल करना है। कहा कि प्रत्येक विधानसभा में दो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित करने है। कहा कि 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नव मतदाता सम्मेलन को वर्चुअल रुप से संबोधित करेंगे। कहा कि नव मतदाता सम्मेलन के लिए प्रदेश में अब तक ढाई लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

भाजपा महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि पन्ना प्रमुखों के बलबूते पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव जीतेगी। इस कारण पन्ना प्रमुखों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। कहा कि 28 जनवरी को पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन होना है। कहा कि पन्ना प्रमुखों की मेहनत के चलते भाजपा आने वाले चुनाव में सभी लोकसभा सीटें जीतने में कामयाबी हासिल करेगी। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story