पीएम के संसदीय क्षेत्र में नाला सफाई कार्य देखने सड़क पर निकले नगर विकास मंत्री, अफसरों को दिए सख्त निर्देश

वाराणसी। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को वाराणसी नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे नाला, नाली और सीवर सफाई अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा की। सफाई कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
नगर विकास मंत्री सबसे पहले मरीमाता मंदिर के पास स्थित नाला सफाई कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने अन्धरापुल से लेकर चौकाघाट तक के मार्ग में पड़ने वाले नालों और सीवरों की सफाई स्थिति का जायज़ा लिया। सफाई कार्य की गुणवत्ता और उसकी प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कार्य को तेज गति से और तय मानकों के अनुसार किया जाए।
उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि समय से सिल्ट (गाद) का उठान हो ताकि जलनिकासी में किसी प्रकार की बाधा न आए और बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से बचा जा सके। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी सहित नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।