UP Weather: वाराणसी समेत यूपी के कई जिलों में 24 घंटे में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP weather
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी में मानसून एक्टिव है। पिछले दो-तीन दिनों से वाराणसी समेत पूर्वांचल में हो रही बारिश से लोगों को काफी राहत है। एक ओर जहां लोगों को उमस से निजात मिली है। वहीं तापमान भी धड़ाम हो गया है। 

UP weather

वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में मौसम सुहावना हो गया है। वाराणसी में इस समय झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। दूसरी ओर, बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में भी बढ़ाव जारी है। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच चुका है। इस समय एक सेमी प्रति घंटा की रफ़्तार से पानी बढ़ रहा है। ऐसे में तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

Ganga Water Level in Varanasi

इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में शुकवार को बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में और कमी आयेगी। 

Varanasi Weather

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story