यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: चौथे दिन तगड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्र को लेकर संतुष्ट दिखे छात्र, सिलेक्शन की जताई संभावना

UP Police Exam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का आज चौथा दिन रहा। वाराणसी में 3 लाख 39 हजार 840 अभ्यर्थियों के लिए 80 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जनपद में कुल पांच दिन यह परीक्षा होनी थी। जिसमें कि चार दिन बीत चुके हैं, शनिवार को इस परीक्षा का पांचवां व अंतिम दिन होगा। 

UP Police Exam

दो पालियों में होने वाली परीक्षा में प्रत्येक पाली में 33,984 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर चार सौ से साढ़े चार सौ अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मलित होंगे। तय रूट से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचाए जाएंगे। पाली समाप्त होने एक घंटे के अंदर उत्तर पुस्तिका जमा करानी होंगी। 

UP Police Exam

परीक्षा शुरू होने से पूर्व आलाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। पूर्व में प्रश्न पत्र लीक होने से सबक लेते हुए इस बार प्रदेश में कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर काफी तैयारी की गई है। पहली पाली के पेपर की टाइमिंग सुबह दस बजे से बारह बजे तक रही। वहीं दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक रही। 

UP Police Exam

परीक्षा में सभी 80 सेंटर पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वाड के रूप में डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी तैनात हैं। परीक्षा के दौरान कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे से पैनी निगाह रखी जा रही है। केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए पहले से रूट तय किए गए हैं। निर्धारित रूट पर से प्रश्न पत्र को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाना जरूरी किया गया है। परीक्षा (UP Police) के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला स्तरीय अधिकारियों को इसके लिए नियुक्त किए गया है। 

UP Police Exam

परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को सुबह नौ बजे तक केंद्रों पर पहुंचने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। पाली समाप्त होने के एक घंटे के अंदर उत्तर पुस्तिका जमा करानी होंगी। इसके बाद ही दूसरी पाली के लिए प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। पुरुष अभ्यर्थी को मूल मंडल से दूसरे मंडल में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। वहीं महिला अभ्यर्थी को मूल जनपद से मंडल के दूसरे जनपद में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में कोई भी सामान नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार डेढ़ सौ क्वेश्चन किए गए हैं। इस बार माइनस मार्किंग रखी गई है। फिलहाल क्वेश्चन सही बनाया गया था। वही अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार हम काफी तैयारी करके आए हैं। उम्मीद है कि हम लोगों का इस बार सलेक्शन हो जाएगा।

UP Police Exam

तीन दिन में 67 हजार कैंडिडेट परीक्षा में रहे अनुपस्थित

यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में तीन दिन की छह पाली में निर्धारित 203904 अभ्यर्थियों में से 67099 अनुपस्थित रहे। 136805 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। अभी जिले में 30 अगस्त यानि आज और 31 अगस्त को सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा।

देखें तस्वीरें -

UP Police Exam

UP Police Exam

UP Police Exam

UP Police Exam

UP Police Exam

देखें विडियो-


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story