यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा : प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली में जेल जा चुके लोगों पर STF की नजर, तीन टीमें गठित
वाराणसी। यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। गत वर्षों में हुई प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के आरोप में जेल जा चुके लोगों पर नजर है। 10 जिलों के 125 से अधिक लोग एसटीएफ के रडार पर हैं। वहीं 50 से अधिक ऐसे विद्यालयों का भी सत्यापन किया गया है, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान नकल के मामले सामने आ चुके हैं। निगरानी के लिए वाराणसी एसटीएफ की तीन टीमें गठित की गई हैं।
सीएम व शासन का स्पष्ट निर्देश है कि सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। इसे लेकर जिला पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। सिपाही भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया सकुशल संपन्न हो, इसके लिए एसटीएफ की वाराणसी इकाई की तीन टीमें गठित की गई हैं। टीमें प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल या फर्जीवाड़े के प्रयास में गिरफ्तार हुए लोगों का सत्यापन करने के साथ ही सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से सूचना संकलन का काम भी कर रही हैं।
परीक्षा की शुचिता बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। नकल या किसी भी अन्य माध्यम से फर्जीवाड़े का प्रयास करने वाले किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे। एसटीएफ के रडार पर पूर्वांचल के 47 ऐसे भी लोग हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की गड़बड़ी को लेकर संदेह के घेरे में रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।