यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा :  पुलिस के रडार पर नकल माफिया, ड्रोन से हाटस्पाट की निगरानी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

- पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मीटिंग में दिए निर्देश
- बोले, सोशल मीडिया पर रखें सतर्क दृष्टि, बरती जाए सावधानी 
- अभ्यर्थियों के आवागमन वाले मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे से रखें नजर 

वाराणसी। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर वाराणसी प्रशासन अलर्ट है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार की शाम मातहतों संग मीटिंग की। इस दौरान तैयारियों की जानकारी ली। वहीं जरूरी निर्देश दिए। पिछले पांच वर्षों में पकड़े गए नकल माफियाओं पर पुलिस की पैनी नजर है। वहीं ड्रोन से हाटस्पाट इलाकों की निगरानी की जाएगी। अभ्यर्थियों के आवागमन वाले मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिये नजर रखी जाएगी। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि आरक्षी भर्ती परीक्षा में भर्ती बोर्ड के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास व संवेदनशील स्थानों पर यूपी 112 की गाड़ियां मौजूद रहें। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाए। अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के आवागमन के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, होटल, रेस्टोरेंट पर भीड़ प्रबंधन के लिए कार्ययोजना बनाकर निगरानी करें। सुरक्षा प्रबंधों के साथ ही अभ्यर्थियों की सुविधा का ध्यान रखा जाए। 

vns

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र का स्वंय स्थलीय भ्रमण कर परीक्षा केंद्रों पर संभावित भीड़ के अनुरूप अपेक्षित संसाधनों और आवश्यकतानुसार समुचित पुलिस बल उपलब्ध कराकर सुरक्षा संबंधी प्रभावी कार्रवाई करें। परीक्षा के पूर्व से लेकर परीक्षा की समाप्ति तक अभ्यर्थियों व अभिभावकों के जनपदों से प्रस्थान की स्थिति का समुचित व्यवस्थापन किया जाए। होटल, रेस्टोरेंट संचालकों से बात कर सतर्क दृष्टि रखें। 

असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर अभिसूचना विभाग तथा स्थानीय पुलिस की ओर से परस्पर समन्वय स्थापित कर सतर्कता बरती जाए। परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के जरिये घोषणा कराई जाए। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने और परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को कोषागार तक पहुंचाने में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story