UP Police Exam: आधार बायोमेट्रिक न लगने से हुआ शक, राजातालाब में गिरफ्तार हुए दो मुन्नाभाई
एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दौरान शनिवार को प्रथम पाली में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज बढैनी में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर के बिहार नालंदा निवासी राजाराम को आधार बायोमेट्रिक नहीं लेने पर पकड़ा। वहीं दूसरे आरोपी विश्व प्रताप को परीक्षा केंद्र के बाहर ही चेकिंग के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपी विश्व प्रताप बलिया का रहने वाला है।
बता दें कि यूपी पुलिस की भर्ती हेतु राजातालाब थाना क्षेत्र में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें दो दिन में कुल चार पाली परीक्षा होगी। जहां पर कड़े सुरक्षा प्रबंध के साथ एसटीएफ समेत खुफिया एजेंसियो को नकल माफिया और साल्वर गैंग को पकड़ने हेतु लगाया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।