UP Police Exam: मैथ्स और जीएस के प्रश्नों ने खूब छकाया, तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई यूपी सिपाही भर्ती की प्रथम पाली की परीक्षा
वाराणसी। जनपद में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहली पाली में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस की पैनी नजर रही। प्रशासन के ओर से परीक्षा शांतिपूर्वक एवं नक़लविहीन कराने के दावे किए गये हैं।
जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने परीक्षा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। परीक्षा नियंत्रकों ने उन्हें सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए आश्वस्त किया। नियंत्रकों ने बताया कि परीक्षा आराम से चल रही है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आ रही है। अभ्यर्थियों को प्रशासन द्वारा हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
वहीं परीक्षा देकर बाहर आए कुछ छात्रों ने बताया कि जीएस का पेपर काफी कठिन था। वहीं गणित के भी कुछ सवालों ने खूब छकाया। वहीं कुछ छात्रों का यह भी कहना था कि पेपर बिल्कुल आसान था। व्यवस्थाओं के बारे में छात्रों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से अच्छी तैयारी की गई थी। अगर इसी तरह व्यवस्था रही तो कोई भी पेपर नहीं लिक हो पाएगा।
प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए वाराणसी में लगभग 100 स्थानों पर हेल्पडेस्क बनाए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत प्रमुख स्थलों पर हेल्प डेस्क बने हैं। वहीं अभ्यर्थियों के ठहरने आदि का इंतजाम भी कराया गया है। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23,24,25,30 और 31 अगस्त तक होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।