UP Police Constable Exam: पहले दिन शांतिपूर्वक संपन्न हुई यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा, प्रशासन ने तीसरी आंख से रखी नजर

UP Police Constable Exam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा शुकवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई। एग्जाम में शामिल होने के लिए लगभग 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पेपर लीक होने के कारण बीते 17 और 18 फरवरी को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इस बार परीक्षा कड़े सुरक्षा घेरे में आयोजित हुई है। परीक्षा की निगरानी ड्रोन कैमरों की की जा रही है। 

UP Police Constable Exam

दोबारा आयोजित हो रही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में इस पर कहीं अधिक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से की जा रही है। डीजीपी के निर्देश पर इस बार सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी रही। वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों तक जाने वाले रास्तों की भी निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। वहीं जिन क्षेत्रों में कैमरा कवरेज की कमी है, वहां नए कैमरे लगाए गये हैं। साथ ही विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे लगाए गए है। 

UP Police Constable Exam

सुरक्षा को मजबूत करने के लिए, राजपत्रित अधिकारियों और मजिस्ट्रेटों को संयुक्त ड्यूटी पर नियुक्त किया गया है। जो विभिन्न परीक्षा केदो का समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस का सख्त घेरा दिखा। एसटीएफ और जिला पुलिस की ओर से असामाजिक गतिविधियों की सतर्क निगरानी की जा रही थी। इन एजेंसियों को सतर्क रहने और किसी भी खतरे पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। 

UP Police Constable Exam

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए महिला और पुरुष दोनों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी। इसके अतिरिक्त केंद्रों के आस-पास की फोटो कॉपी की दुकानों, साइबर कैफे और बाइक स्टैंड का गहन निरीक्षण किया गया ताकि किसी भी तरह के नकल को रोका जा सके। विशेष सुरक्षा बल की उपस्थिति में प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए परीक्षा अवधि के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष चालू रखे गए थे। सोशल मीडिया सेल को भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अफवाहों या भड़काऊ सामग्री की निगरानी की जा रही। 

UP Police Constable Exam

वहीं अगर बात की जाए पुलिस भर्ती परीक्षा की, तो काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षार्थी को बारी-बारी से  छोड़ा जा रहा था। वही बातचीत के दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार की परीक्षा काफी सरल रही। उन्होंने बताया कि इस बार मैथ का क्वेश्चन थोड़ा टॉप था जो काफी परेशान कर रहा था। फिलहाल हम लोग काफी खुश हैं और परीक्षा पास करने की पूरी उम्मीद है। फिलहाल हम लोग दूर-दूर से आए हुए हैं और यहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी अच्छी है। हजारों की संख्या में लड़कियां भी परीक्षा देने पहुंची है। संख्या ज्यादा होने के कारण जाम की भी स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी।

UP Police Constable Exam

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story