योगी के मंत्री दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने पीएम मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर की जनसुनवाई

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। गुरुधाम के जवाहर नगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में सोमवार को प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु'ने जनसुनवाई किया। कार्यालय में आयुष मंत्री के बैठन की जानकारी मिलते ही फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यालय में पूरे दिन जनसुनवाई के दौरान ज्यादातर मामले जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से संबंधित रहे। आयुष मंत्री ने फरियादियों की लिखित शिकायत का पत्रक लेने के बाद उनकी बातें भी सुनी। 
Vns
इस दौरान मंत्री ने समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग के अफसरों को निर्देश भी दिया। जनसुनवाई में सड़क निर्माण, सीवर समस्या नाली समस्या जमीन से संबंधित समस्याओं को भी निस्तारित किया गया। इस दौरान एक फरियादी जमील अहमद ने दिव्यांग कोटे से आर्थिक मदद, अनिल गुप्ता ने राइज एजुकेशन के तहत बच्चों को शिक्षा के लिए मिलने वाला फण्ड गत तीन वर्षों से प्राप्त न होने की शिकायत की। 
Vns
इसी क्रम में कृपाशंकर ने हरहुआ कचहरी फोर लेन के तहत जमीन अधिग्रहण का मामले से अवगत कराया। मंत्री ने कुछ शिकायती पत्रों को सम्बंधित विभाग के अफसरों को रिमार्क भी किया। जनसुनवाई में कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक, मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, सौरभ पाठक आदि मौजूद रहे।
Vns

Share this story