योगी के मंत्री अनिल राजभर ने हाथरस की घटना पर जताया शोक, जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का दिया आश्वासन
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि हाथरस की घटना पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने आयोजकों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। साथ ही कहा कि 24 घंटे में जांच रिपोर्ट आ जाएगी। उसके बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। घटना में यदि बाबा दोषी होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
सदन में राहुल गांधी के खिलाफ दिए भाषणों पर अनिल राजभर ने राहुल गांधी के डीएनए पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि राहुल सड़क की भाषा सदन में ना बोलें। उनके डीएनए को सभी लोग जानते हैं। राहुल गांधी द्वारा सदन में दिया गया बयान अत्यंत शर्मनाक है।
NEET मामले में फंसे सुभासपा विधायक बेदीराम को लेकर अनिल राजभर ने कहा कि मामला मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में है। उस पर मुख्यमंत्री ही उचित फैसला लेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।