श्री काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से यूपी में समाप्त हुई यूपी जोड़ो यात्रा : अजय राय
वाराणसी। कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा समाप्त होने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने बाबा काशी विश्वनाथ, बाबा कालभैरव व लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में दर्शन पूजन किया। अजय राय ने कहा कि मोहब्बत का सन्देश देते हुए सहारनपुर से लखनऊ तक चली UP जोड़ो यात्रा के मार्ग में जनमानस का अभूतपूर्व स्नेह व अपनापन मिला। जुड़ने के सफर का यह यात्रा गवाही दे गया कि देश प्रदेश यह कहने-करने का मन बना लिया है कि जुड़ेगा भारत! जीतेगा INDIA !
अजय राय ने कहा कि सहारनपुर से चल रही "यूपी जोड़ो यात्रा" जिसका समापन लखनऊ में हुआ है। हम कांग्रेसजन काशी से संकल्प लेकर दर्शन पूजन के करके यात्रा को प्रारंभ किये थे और 7 जनवरी को समापन के बाद पुनः बड़ा गणेश जी बाबा विश्वनाथ जी, बाबा कालभैरव जी के चरणों मे शीश नवाते हुए समस्त काशीवासियों व प्रदेश वासियों के मंगलकामना हेतु प्रार्थना किया गया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति आमजनमानस का समर्थन व स्नेह इस बात का पुख्ता सबूत है कि कांग्रेस के प्रति लोगों का समर्थन बढ़ रहा है। जिसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से दिखेगा।उत्तर प्रदेश और देश की जनता भाजपा सरकार को हटाना चाहती है। महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, घर-घर में नौजवान बेरोजगार बैठा है भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था लेकिन वादा पूरा नहीं किया देश की सीमा, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के सवाल पर भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है।
अजय राय ने आगे कहा कि मोदी सरकार को लेकर पूरे देश व योगी सरकार को लेकर उत्तर प्रदेश में अविश्वास का माहौल है। भाजपा सिर्फ और सिर्फ सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। मोदी सरकार हटेगा तभी किसानों, नौजवानों का सपना पूरा होगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश ओझा, फ़साहत हुसेन बाबू, ऋषभ पाण्डेय, मनीष मोरोलिया, अब्दुल हमीद डोडे, पारसनाथ यादव, आशीष गुप्ता, प्रतीक शर्मा, रोहित दुबे, परवेज खां, रामजी गुप्ता, कृष्णा गौड़, मो० उज्जेर, शिवम, संदीप पाल, किशन यादव, अनिल पटेल मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।