यूपी में ई-स्टाम्प प्रिंट की नई सुविधा का शुभारंभ, स्वयं से प्रिंट कर सकेंगे 10 रुपये से 100 रुपये तक के ई-स्टाम्प, नागरिकों को मिलेगी बड़ी सहूलियत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्टाम्प एवं निबंधन राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने मंगलवार को वाराणसी में ई-स्टाम्प सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल सुविधा का शुभारंभ किया। इस सुविधा के माध्यम से नागरिक 10 रुपये से 100 रुपये तक के ई-स्टाम्प खुद से प्रिंट कर सकेंगे। यह सुविधा विशेष रूप से मोबाइल और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए बनाई गई है, जिससे कचहरी जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

e-stamp

कैसे करें ई-स्टाम्प प्रिंट?

राज्यमंत्री ने सर्किट हाउस में ई-स्टाम्प प्रिंटिंग की प्रक्रिया समझाई:
1.    रजिस्ट्रेशन: पहले निबंधन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करें।
2.    केवाईसी प्रक्रिया: डिजिलॉकर के माध्यम से अपनी पहचान का सत्यापन करें।
3.    स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान: पेमेंट के बाद स्वयं ही ई-स्टाम्प प्रिंट कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के लिए shcilestamp.com वेबसाइट का उपयोग करना होगा।

e-stamp

नई सुविधा से क्या होगा फायदा?
•    दूर-दराज से कचहरी आने वाले लोगों का समय बचेगा।
•    शपथ पत्र, क्षतिपूर्ति बांड, सामान्य ऋण और एग्रीमेंट जैसे दैनिक कार्यों के लिए स्टाम्प अब आसानी से उपलब्ध होंगे।
•    यह सुविधा 100 रुपये तक के स्टाम्प के लिए लागू की गई है।

e-stamp

उत्तर प्रदेश में स्टाम्प की मांग

राज्यमंत्री ने बताया कि राज्य में प्रतिदिन 10 से 100 रुपये तक के लगभग ढाई लाख स्टाम्प वेंडरों के माध्यम से बेचे जाते हैं। इस नई सुविधा से नागरिकों को डिजिटल माध्यम का लाभ मिलेगा और स्टाम्प वेंडरों पर निर्भरता कम होगी। शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुख सचिव स्टाम्प लीना जौहरी, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और निबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

e-stamp

Share this story