कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए यूपी सरकार देगी 1 लाख रुपये की सहायता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा पर जाने वाले राज्य के मूल निवासियों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। यह जानकारी 13 जून, 2025 को प्रमुख सचिव, धर्मार्थ कार्य, मुकेश कुमार मेश्राम ने दी। यह सहायता भारत सरकार की यात्रा में शामिल होने वालों के साथ-साथ निजी स्रोतों या प्राइवेट ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से यात्रा करने वालों को भी मिलेगी।
यात्रा पूरी करने वाले यूपी के मूल निवासियों को 90 दिनों के अंदर धर्मार्थ कार्य विभाग की वेबसाइट www.updharmarthkarya.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, वीजा, बैंक खाता विवरण और यात्रा पूरी करने का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। कोई भी आवेदन पत्र कागजी रूप में स्वीकार नहीं होगा।
प्रमुख सचिव ने बताया कि आवेदन और दस्तावेजों की जांच धर्मार्थ कार्य निदेशालय, लखनऊ करेगा। सही पाए जाने पर अनुदान राशि सीधे यात्री के बैंक खाते में भेजी जाएगी। अगर दस्तावेजों में गड़बड़ी या जालसाजी पाई गई, तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा और आवेदक को मोबाइल या ई-मेल के जरिए सूचित किया जाएगा। यह अनुदान जीवन में एक बार ही मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अनुदान राशि निदेशालय के पास रखी जाएगी। यदि यात्री की मृत्यु हो जाती है, तो उनके पति/पत्नी या आश्रित के आवेदन पर विचार किया जाएगा। गलत दस्तावेजों से अनुदान लेने पर राशि वसूल की जाएगी और कानूनी कार्रवाई होगी। आवेदन उसी वित्तीय वर्ष के बजट से स्वीकार होंगे, जिसमें यात्रा की गई।

